![कनाडा के पीएम परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/2018-02-18_edcrr_nl.jpg)
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राष्ट्रीय
कनाडा के पीएम परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे
canadian pm justin trudeau visits tajmahal
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक हफ्ते के दौरे के लिए शनिवार शाम भारत पहुंचे। वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करने गए।![कनाडा के पीएम परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/2018-02-18_edcrr_nl.jpg)
![कनाडा के पीएम परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/2018-02-18_edcrr_nl.jpg)
परिवार के साथ ट्रूडो
पीएम ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइर, बेटे जेवियर, हैड्री और बेटी एला ग्रेस के साथ ताजमहल देखने गए। ताजमहल के सामने उन्होंने अपनी तस्वीरें निकलवाईं ।
गोद में हैड्री
पीएम ट्रूडो के सबसे छोटे बेटे हैड्री कभी पिता की गोद में नजर आए तो कभी मां की गोद में। ट्रूडो जबसे भारत आए हैं, उनके छोटे बेटे का विडियो वायरल हो रहा है।
हैड्री को उछालते ट्रूडो
ताजमहल के सामने हैड्री शरारत करते दिखे। वह भागकर अपने परिवार से आगे चले जाते और फिर पीछे आ जाते। ऐसा करते हुए जब वह पिता के पास पहुंचे तो उन्होंने गोदी में उठाकर उन्हें उछाल दिया।
विजिटर्स बुक में कॉमेंट
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ताजमहल की विजिटर्स बुक में मेसेज लिखा। उनके मेसेज के नीचे पूरे परिवार के हस्ताक्षर हैं।
ट्रूडो का मेसेज
ट्रूडो ने लिखा, ‘विश्व के सबसे सुंदर जगह के भ्रमण पर हम आभार व्यक्त करते हैं।’ ट्रूडो परिवार के साथ ताजमहल के सामने के पार्क में घूमते नजर आए।
आगरा का किला
पीएम ट्रूडो परिवार के साथ आगरा का किला देखने पहुंचे। दरवाजे के सामने खड़े होकर उन्होंने परिवार के साथ फोटो खिंचवाया।
ट्रूडो परिवार का फोटो सेशन
पीएम ट्रूडो के बच्चों ने ताजमहल के सामने खूब मस्ती की। वे आपस में भी फोटो खींचते नजर आए।