ज्ञान भंडार
कन्याकुमारी से श्रीनगर तक रेललाइन 2018 तक संभव: पुठिया
कपूरथला। जीएम उत्तर रेलवे अजय कुमार पुठिया ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर तक रेल लाइन बिछाने का कार्य 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। जीएम पुठिया फिरोजपुर िडवीजन के जालंधर-फिरोजपुर सेक्शन पर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे थे। कपूरथला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, उत्तर भारत के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि रेल यात्रयों को समय पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। रेलवे स्टेशनों के सुधार और उन्हें साफ-सुथरा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे स्टेशनों की बिजली खपत कम करने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर एलईडी व ट्यूबें लगाने का काम चल रहा है। उत्तर भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एलईडी की ट्यूबें लगा दी गई हैं जिससे बिल कम आएगा और रेलवे को बचत होगी। उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी के लिए समय के दौरान कई नई रेलगाड़ियां शुरू की गई हैं जिससे लोग सीधा कटरा पहुंच कर मां के दरबार जा रहे हैं।