कन्हैया कुमार को खुली बहस की चुनौती देने वाली 15-वर्षीय लड़की की ट्विटर पर मची धूम
नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना की रहने वाली एक 15-वर्षीय लड़की जाह्नवी बहल इस वक्त सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है, क्योंकि उसने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार – जो पिछले सप्ताह जेल से बाहर आने के बाद दिए गए अपने भाषण की वजह से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं – को बहस की चुनौती दी है।
इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में सहयोग के लिए सम्मानित की गई जाह्नवी ने कन्हैया कुमार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विषय पर सार्वजनिक बहस के लिए ललकारा है।
जाह्नवी का कहना है, “उन्होंने (कन्हैया ने) हमारे देश के लिए बहुत कुछ करने वाले, दुनियाभर में भारत को पहचान दिलाने वाले, बिना कोई छुट्टी लिए सिर्फ देश के बारे में सोचते रहने वाले, देश का भला सोचते रहने वाले प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के खिलाफ बोला है… कन्हैया को भी भाषण देने की जगह प्रधानमंत्री की ही तरह अपने काम पर ध्यान देना चाहिए…”
जाह्नवी ने कहा, “कन्हैया मुझे किसी भी जगह किसी भी वक्त मिल सकते हैं… जो भी उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ बोला है, मैं उस पर उनसे बहस करने के लिए तैयार हूं… अगर वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह देश के लोगों के खिलाफ भी बात कर रहे हैं…”जाह्नवी की ये टिप्पणियां रविवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थीं, और उन पर हज़ारों कमेंट आए थे।