टॉप न्यूज़दिल्लीराजनीतिराज्य

कन्हैया ने केजरीवाल को कराया घंटे भर इंतजार, नाराज हुए CM!

phpThumb_generated_thumbnail (81)एजेन्सी/नई दिल्ली।

जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं हो पाई है, जिसके बाद मीटिंग को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी राजा भी कन्हैया कुमार का इंतजार कर रहे थे। 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्हैया को माकपा नेता डी राजा के साथ शाम छह बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल से मुलाकात का समय मिला था, लेकिन ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण वह सचिवालय नहीं पहुंच सके।
 
केजरीवाल हुए नाराज
सीपीआई नेता ने बताया कि केजरीवाल ने करीब एक घंटे तक कन्हैया कुमार का इंतजार किया, लेकिन वह जाम में फंसे होने के कारण सचिवालय नहीं पहुंच सके। बाद में कन्हैया की फोन पर केजरीवाल से बात हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल इससे खासे नाराज बताए जा रहे हैं।
 
AAP में हो सकते हैं शामिल
राजा ने बताया कि अब कन्हैया इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह केजरीवाल से मिलेंगे। गौरतलब है कि कन्हैया द्वारा केजरीवाल से मिलने का समय मांगे जाने के बाद से ही मीडिया में उनके आप में शामिल होने की अटकलें लगना शुरू हो गया था।  

Related Articles

Back to top button