ज्ञान भंडार

कपडवंज में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आगमन से पूर्व 1 हजार पुलिस तैनात

1_1448613941नाडियाद। कपडवंज तहसील के कापडीवाव में 200 करोड़ रुपए में नव-निर्माणित देश के सबसे बड़े अमूल कैटलफीड (पशु आहार) प्लांट का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 30 नवंबर को कपडवंज आ रहे हैं। उनके आगमन के तीन दिन पहले से ही पूरे कपडवंज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गुजरात पुलिस के अलावा 30 नवंबर को यहां दिल्ली की स्पेशल स्क्वॉड टीम भी मुश्तैद रहेगी।
 
इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल ओपी कोहली, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों सहित कई वीवीआईपी और बिजनेसमैन भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन स्थल से लगभग एक किमी की दूरी पर ही राष्ट्रपति क हेलिकॉप्टर के लिए हेलीपेड बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button