फेंगशुई के मुताबिक, फटे-पुराने कपड़े हमारे लिए बुरा संयोग लेकर आते हैं। कटे-फटे जींस और शर्ट पहनना दरिद्रता को बुलाना है, इसलिए कभी भी हमें फटे कपड़े नहीं पहनना चाहिए और न ही खरीदना चाहिए। फिर चाहे वे कितने ही आकर्षक क्यों न हो। कटे-फटे जींस पहनकर हम अपने दोस्तों के बीच भले ही अच्छे लगें, लेकिन ये हमारे अच्छे संयोग को बुरे संयोग में बदल देते हैं। इस प्रकार के कपड़े न सिर्फ कहीं बाहर जाने के लिए खराब माने जाते हैं, अपितु इन्हें घर में पहनने से घर से सकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है और घर नें नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है।
कपड़े हमेशा बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को ही नए कपड़े धारण करने चाहिए। शनिवार के दिन कोई नया कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। रात के समय कभी भी धुले हुए और सूखे कपड़ों को बाहर नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि इस समय खुले में नकारात्मक ऊर्जा विचरण कर रही होती है। यदि हमने खुले में कपड़े छोड़े हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा हमारे कपड़ों के माध्यम से घर में प्रवेश कर जाती है। जब हम इन कपड़ों को पहनते हैं, तो इसका हमारे ऊपर भी असर होता है। फिर दिन के हिसाब से अलग-अलग रंग के कपड़े पहनें। आपके व्यक्तित्व पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।