कपिलदेव ने कहा :कोहली तोड़ेंगे लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भले ही विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के समान प्रतिभाशाली नहीं है, लेकिन ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का उनका नजरिया है।
कपिल ने कहा, मैं आज कह रहा हूं, आप इस बात को ध्यान रखो कि विराट कोहली एक दिन टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा रनों की पारी खेलेंगे। यह ध्यान रखना कि इस बात को मैंने सबसे पहले कहा है। सचिन तेंडुलकर इस उम्र में ज्यादा प्रतिभाशाली थे, लेकिन उनकी अपनी सीमाएं थी। वे शतक बनाने के बाद थोड़े सुस्त हो जाते थे। कोहली के खेल में बहुत सुधार हुआ है और वे विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां बिखेरने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा, इस सत्र में टीम इंडिया को अपने घर में बहुत टेस्ट मैच खेलने है और कोहली के लिए लारा के रिकॉर्ड (400) को तोड़ने का यह उनके लिए सुनहरा मौका होगा। हमारे यहां पिचें स्पिनरों के लिए मददगार होंगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि एक-दो पिचें तो उनके लिए अच्छी साबित होगी।
कोहली इस वर्ष जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज में दो शतक लगाने के बाद आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में हुए पहले टेस्ट में उन्होंने ऐतिहासिक दोहरा शतक (200) लगाया।