कपिल के जी का जंजाल, कमबैक के लिए इस तरह कम करेंगे 15 किलो वजन?
![कपिल के जी का जंजाल, कमबैक के लिए इस तरह कम करेंगे 15 किलो वजन?](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/kapil-thumb-collage-1_555_091818091635_092518121554.jpg)
पिछले दो सालों से कपिल शर्मा की जिंदगी में आई परेशानियों को लेकर खबरें मीडिया में छाई रहती हैं. अब ये कॉमेडी किंग टीवी पर अपने ग्रैंड कमबैक के लिए हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है. कपिल शर्मा पूरी तरह से शेप में वापस लौटने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को तैयार कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही कपिल की बीच किनारे जॉगिंग करते हुए और फिर जिम में खूब पसीना बहाते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन अब खबरें ये हैं कि कपिल खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिए और शराब से दूर रहने के लिए डिटॉक्स सेंटर की मदद ले रहे हैं.
Bollywood Hungama की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल इन दिनों बेंगलुरु के एक ऑयुर्वेदिक सेंटर में हैं और खुद को हर तरह से फिट रहने के लिए कई थैरेपी का सहारा ले रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शराब से दूर हैं और उन्हें करीब 15 किलो वजन कम करने की जरूरत है. वह इसके लिए बेंगलुरु के आयुर्वेदिक आश्रम में करीब दो हफ्ते तक रहेंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कपिल आश्रम से 28 अक्टूबर को मुंबई लौट रहे हैं और फिर अपने नए शो की तैयारी में जुटने वाले हैं.
बता दें कि एक साल पहले भी कपिल आश्रम में गए थे. लेकिन तब कपिल अपना कोर्स पूरा किए बिना लौट आए और फिर शराब पीने लगे थे. लेकिन इस बार कपिल ने इसे गंभीरता से लिया है, इसकी बड़ी वजह अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी बताया जा रहा है. क्योंकि वो ट्विंकल ही हैं जिन्होंने कपिल को इस ट्रीटमेंट के लिए प्रोत्साहित किया है.