कपिल शर्मा के शो को नहीं मिली वाहवाही, लोगों ने कहा बोरिंग
![कपिल शर्मा के शो को नहीं मिली वाहवाही, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा बोरिंग](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/kapil_1498220151_618x347.jpeg)
सोनी टीवी पर काफी लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा अपने नये शो फैमिली टाइम लेकर आये। हालांकि उन्होंने पहले एपिसोड में अजय देवगन को शामिल कर शो का आकर्षण बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन उन्हें खास कामयाबी मिल नहीं पायी है।
शो को लेकर उनके ही कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर कहा है कि यह शो बोरिंग हैं। उन्हें मजा नहीं आया। तो कुछ ने लिखा है कि इसमें नये जैसा कुछ भी नहीं हैं। हालांकि कपिल ने शो में काफी नए सेगमेंट जोड़ कर इसे पुराने शो से अलग करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन चूंकि दर्शकों ने खुल जा सिम-सिम, सब खेलो सब जीतो जैसे कई शो देखे हैं और उन्हें ये फैमिली गेम आइडियाज खास पसंद नहीं आये।
कीकू शारदा इस बार भी अपने पुराने अवतार और अंदाज में ही नजर आये हैं। नेहा की वजह से भी शो में कोई खास आकर्षण नहीं रहा। चंदन प्रभाकर भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ही नजर आये। इस बार कपिल लगता है कि हद से अधिक सेगमेंट एक ही एपिसोड में ठूंसने के मूड में थे, सो उन्होंने इतने सेगमेंट जोड़ दिये।