मनोरंजन
कपिल शर्मा शो से बाहर होने की खबरों को सिद्धू ने सामने आकर बताई पूरी सच्चाई

कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत-पाकित्सान मसले का हल बातचीत से ही हो सकता है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।

लोगों ने सोनी चैनल से अपील की कि नवजोत को कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया जाए । दर्शकों के गुस्से को देखते हुए सोनी टीवी ने सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाने का फैसला लिया । सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरन सिंह शो में जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी ।
सोनी चैनल के इस फैसले पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया है । सिद्धू ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है । वो अपने राजनीतिक कार्यों के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ को समय नहीं दे पाए । इस कारण उनकी जगह दो एपिसोड्स के लिए अर्चना को बुलाया गया था।
सिद्धू के अनुसार, ‘मुझे विधानसभा के सेशन में शामिल होना था । जिस कारण द कपिल शर्मा शो के लिए शूट नहीं कर पाया। निर्माताओं ने मेरी जगह दो एपिसोड्स के लिए किसी को लिया है। इसके साथ मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि मुझे शो से हटा दिया गया है। अगर मेरे बयान की वजह से ऐसा कोई फैसला लिया जाता है तो भी मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा।’
बता दें कि पुलवामा अटैक पर बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो सो हटाने की मांग उठी थी । इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने ये फैसला लिया । सूत्रों के अनुसार, निर्माता नहीं चाहते कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से शो की टीआरपी पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़े।