स्पोर्ट्स

कप्तान अश्विन देवधर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या है वजह

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आगामी देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अश्विन को देवधर ट्रॉफी में इंडिया ‘ए’ का कप्तान बनाया गया था। मगर चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। अश्विन को निगल की परेशानी है, जिसे देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट घोषित करते हुए एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।कप्तान अश्विन देवधर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या है वजह

 

अश्विन को बुधवार को ही देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ‘ए’ का कप्तान बनाया गया था। मगर अब चोटिल होने के कारण वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। अश्विन की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को शामिल किया गया है। 

बता दें कि देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट 4 मार्च से 8 मार्च तक खेला जाएगा। बहरहाल, अब अश्विन की जगह इंडिया ‘ए’ की कप्तानी अंकित बावने करेंगे जबकि इंडिया ‘बी’ की कमान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर संभालेंगे। रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान करुण नायर के हाथों में होगी, जिसमें टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा भी खेलते दिखाई देंगे।

इंडिया ‘ए’ की टीम- अंकित बावने (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शुभमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कृनाल पांड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, तुलसी थंपी, कुलवंत खेजरोलिया, शाहबाज नदीम, अमनदीप खरे, रोहित रायुडू।

Related Articles

Back to top button