कप्तान ने छह महीने पहले कर दिया था टीम से बाहर, अब दिया करारा जवाब
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण धुल गया और अधिकारियों ने इसे रद्द कर दिया। ऐसे में भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। ये पहली बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को जाता है। पुजारा द्वारा बनाए गए रन ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े और वो इस सीरीज में बुरी तरह हार गया। लेकिन क्या आप जानते हैं आज से ठीक छह महीने पहले इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुजारा को टीम से बाहर कर दिया था? जी हां! इंग्लैंड दौरे के दौरान पुजारा को टीम मैनेजमेंट ने बाहर कर दिया था और उसकी वजह उनका ख़राब स्ट्राइक रेट बताया था। टेस्ट में स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता। फिर भी मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर कर उनकी जगह नंबर तीन पर लोकेश राहुल को खिलाने का फैसला लिया था। इसके बावजूद पुजारा का आत्मविश्वास बिल्कुल भी डिगा नहीं हालांकि इंग्लैंड दौरे में पुजारा कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने वहां एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। लेकिन इसकी भड़ास उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकली। यहां पुजारा का अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। इस सीरीज में न सिर्फ पुजारा ने 1200 से ज्यादा गेंदें खेली बल्कि 500 से ज्यादा रन भी ठोके। चेतेश्वर पुजारा ने जब भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था ठीक उस से पहले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने संन्यास लिया था। उनके संन्यास लेने के बाद पुजारा ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू किया। पुजारा की तकनीक और टेम्परामेंट देख लोग उन्हें द्रविड़ का उत्तराधिकारी कहने लगे।
पुजारा भारतीय पिच पर तो रन बनाते थे लेकिन विदेश में उनका बल्ला शांत रहता था जिसके चलते उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी। एक समय तो ऐसा भी था जब पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा को तीन नंबर पर बल्लेबाजी कराई थी। लेकिन पुजारा ने मजबूत दृढ़ संकल्प और अपनी किसी भी स्थिति में पिच पर टिकने की क्षमता से एक बार फिर वापसी की। जब हर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहा था तब पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल अपनी तकनीक को और मजबूत कर रहे थे। उन्होंने काउंटी के जरिए उछाल भरी पिचों में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में जी हुआ वो सभी को पता है।