![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/chori.jpeg)
कपड़े की दुकान में लाखों की चोरी
लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र में चोरों ने एक कपड़े की दुकान में नकब लगाकर हजारों की नकदी, कीमती कपड़े समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकानदार को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए तहरीर लेकर पीड़ित को वापस भेज दिया। बंथरा निवासी विजय साहू की सरोजनीनगर के गौरी बाजार में साहू फैशन नाम से कपड़े की दुकान है। विजय के मुताबिक शुक्रवार शाम रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह दुकान पहुंचा तो गैलरी के उपर की टीन शेड टूटी होने के साथ ही दुकान की दीवार कटी मिली। विजय दुकान के अन्दर जाकर देखा तो गल्ले में रखे करीब 80 हजार रुपये और हजारों रुपये कीमत की साड़ियां व अन्य कपड़े गायब थे। फिलहाल दुकान के अन्दर लगे सीसी कैमरे में चोर की तस्वीरे कैद हो गई है। दुकान विजय ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुचंी पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। शनिवार शाम घटना की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई लेकिन पुलिस ने अबतक रिपोर्ट नहीं दर्ज किया है।