कबीर सिंह में पहली बार नजर आएगा कियारा आडवाणी का नॉन ग्लैमरस अंदाज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-29-copy-2.png)
मुम्बई : ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अलग-अलग तरह के रोल्स को निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब वह अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह में डी-ग्लैम लुक (कम ग्लैमरस अंदाज) में नजर आएंगी। कियारा फिल्म में मेडिकल स्टूडेंट प्रीति के रोल में हैं। अब तक वह फुगली और मशीन जैसी फिल्मों में ग्लैमरस लुक में नजर आई हैं। यह पहला मौका है जब कियारा अपनी ग्लैमरस इमेज को तोड़कर डी-ग्लैम कैरक्टर प्ले कर रही हैं। अपने लुक के बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, मैं डायरेक्टर की ऐक्टर हूं तो अगर डायरेक्टर का किसी लुक के लिए कोई विजन है तो मैं उसके साथ जाऊंगी।
प्रीति की सादगी और मासूमियत मुझे काफी पसंद आई। कियारा ने आगे कहा, संदीप सर प्योरिटी को कैप्चर करना चाहते थे और उन्हें मुझे 19 साल की स्टूडेंट के तौर पर दिखाना था। मैं बिना मेकअप के कैमरा के सामने कंफर्टेबल हूं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं हुई। एक प्लस पॉइंट इसमें यह भी था कि इस वजह से मुझे सेट पर बहुत पहले नहीं पहुंचना पड़ता था। बता दें, कबीर सिंह तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है। फिल्म में शाहिद लीड रोल में हैं। यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।