राज्यराष्ट्रीय

कबूतरा डेरा पर छापा मारकर आठ हजार लीटर शराब पकड़ी गयी

कालपी/उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी कालपी के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कालपी सुधाकर द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ कबूतरा डेरा में अपमिश्रित शराब बनाये जाने की सूचना पर फातिमा माता स्कूल के पीछे खेतो मे दबस देकर अवैध अपमिश्रित शराब का निष्कर्षण किया जिसमे सविता पत्नी सचिन कबूतरा निवासिनी कबूतरा डेरा कस्वा कालपी, मनीषा पत्नी रोहन कबूतरा निवासिनी कबूतरा डेरा कस्वा कालपी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से रेख पत्नी कमल कबूतरा, अनिरूद्ध पुत्र महेश कबूतरा, सूरज पुत्र मंगल कबूतरा निवासीगण कबूतरा डेरा कस्वा कालपी भागने मे सफल रहे। पुलिस को मौके पर पाचं शराब की भटटी मय शराब बनाने के उपकरण 34 ड्रम लहन करीब आठ हजार लीटर शराब, छः ड्रमो मे लगभग ब्यारह पचाास लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब, पांच किलो यूरिया खाद आदि सामान बरामद किया गया। इस दोैरान गिरफ्तार करने मे प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक अरूण, उपनिरीक्षक विजय, उपनिरीक्षक सर्वेश, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी, कां0 प्रवीण कुमार, रोहित, संजय, महिला कां. संगीता, रीना, रशमी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button