ऐसे करें सेवन
हर रोज दो से तीन अंजीर को भिगोकर खाएं। अगर आप कब्ज की समस्या को हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया आप महीने तक करें। इसके अलावा आप फाइबर युक्त होलग्रेन अनाज, सब्जियां फल और सलाद का सेवन करें। साथ ही शराब, तले-भुने भोजन व फास्टफूड का सेवन न करें।
इन कारणों से होता है कब्ज
कब्ज की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। इसमें थायरॉड हार्मोन का कम बनना, कम काम करना या कम चलना, चाय, कॉफी बहुत ज्यादा पीना, कम फाइबरयुक्त वाले पदार्थों का सेवन करना, शरीर में पानी की कमी होना यह सब कब्ज के कारण हो सकते हैं।