टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कब से हाफ पैंट के बजाए फुल पैंट पहनेंगे RSS कार्यकर्ता

gadkari-rss1-580x395मुंबई: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य इस साल विजया दशमी से भूरी पतलून पहनना शुरू करेंगे. आरएसएस के संघचालक (कोंकण क्षेत्र) सतीश मोध ने कहा कि संघ के सदस्य इस साल विजया दशमी से खाकी हाफ पैंट के स्थान पर भूरी पतलून पहनना शुरू करेंगे. विजया दशमी अक्तूबर के महीने में आएगी.

पिछले 91 सालों से संघ की ट्रेड मार्क रही खाकी हाफपैंट अब विदा ले रही है और संगठन ‘समय के साथ आगे बढ़ने’ के अपने प्रयासों के तहत भूरी पतलून ला रहा है. हालांकि संघ की वर्दी की बाकी चीजों में वक्त के साथ बदलाव हुआ, लेकिन खाकी हाफ पैंट पिछले 91 सालों से ऐसी ही है.

आरएसएस की सर्वोच्च निर्णय सभा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की राजस्थान के नागौर में हुई बैठक में खाकी हाफ पैंट को हटाने का फैसला लिया गया.

Related Articles

Back to top button