कभी नहीं पहने ऐसे जूते, ये होते है “बेडलक” की निशानी!
आपकी पर्सनालिटी की सबसे जरुरी चीज़ों में आपके जूतों का बहुत बड़ा महत्व है. अच्छे जूते आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगाते है तो वहीं ख़राब जूते आपकी पर्सनालिटी को डाउन कर देते है. ऐसे में ये जरुरी है किहम जूतों का खास ध्यान रखे. लेकिन आज हम आपके जूतों को लेकर एक अलग ही बात बताने जा रहे है. जी हाँ एस्ट्रोलॉजी में आपके जूतों को आपके सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: संजीवनी बूटी का नाम दिया है एलोवेरा, जानिए क्या है फायदे
तो चलिए जानते है आपके जूतों से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपने पहले नहीं सुने होंगे-
-कभी भी गलती से तोहफे में दिए हुए जूते नहीं पहनना चाहिए ऐसे जूते शनि की बाधाएं उत्पन्न करते है.
-चुराए हुए जूते कभी नहीं पहनना चाहिए अशुभ होते है.
-कभी भी किसी के पहने हुए जूते नहीं पहनना चाहिए इससे शनि देव नाराज़ होते है.
-कभी भी फटे हुए जूते पहनकर नौकरी ढूंढने नहीं जाए असफलता मिलती है.
ये भी पढ़ें: अगर चाहिये पिम्पल्स से छुटकारा तो इस्तेमाल करें नारियल पानी
-जो लोग डॉक्टर है उन्हें कभी भी सफ़ेद जूते नहीं पहनना चाहिए.
-जो लोग बैंक में काम करते है उन्हें कभी डार्क कॉफी कलर के जूते नहीं पहनना चाहिए, ये उनके लिए असफलता का कारण बन सकते है.
-जो लोग एजुकेशन से सम्बंधित किसी कार्य से जुड़े है उन्हें कभी कॉफ़ी कलर के जूते नहीं पहनना चाहिए.
-जो लोग आयुर्वेद से सम्बंधित कार्य से जुड़े है उन्हें कभी भी नीले रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए.
ये है जूतों से जुड़े हुए कुछ ऐसे तथ्य जिनका ध्यान आपको नए जूते खरीदते वक्त रखना चाहिए, नहीं तो ये आपकी असफलता का कारण हो सकते है!