कभी बॉलीवुड पर राज करते थे ये सितारे आज दो वक़्त की रोटी के लिए हो गए है मोहताज
बॉलीवुड की ग्लैमर भरी दुनिया रातो रात एक साधारण आदमी को स्टार बना सकती है. एक बेहद साधारण व्यक्ति भी दुनिया में सबका चहेता बन जाता है. साधारण से परिवार से ताल्लुक रखने वाला रातो रात करोडपति बन जाता है. लेकिन ये सब सितारों के साथ नही होता. जब स्टारडम गुमनामी के अँधेरे में जाने लगे तो सड़क पर आते देर नहीं लगती. आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएँगे जो कभी लोगो की आखो के तारे हुआ करते थे लेकिन जीवन के आखिरी पड़ाव में अपना घर चलने में भी असमर्थ हो गए….
परवीन बॉबी
22 जनवरी 2005 को परवीन अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाई गयीं। खबर मिली कि वो डिप्रेशन में थीं और किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं थीं। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
गीतांजलि नागपाल
गीतांजलि नागपाल एक समय मॉडलिंग की दुनिया का बहुत बड़ा नाम था। वो ड्रग्स की इतनी आदी हो चुकी थीं और 2007 में उन्हें साउथ दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए पाया गया।
मिताली शर्मा
मिताली शर्मा की फैन फोलोविंग थोड़ी कम है . घरवालों की मर्जी के खिलाफ एक्टिंग बनाने गयी मगर सफलता हासिल न लगी। कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बाद वो लाइमलाइट से दूर हो गयी। बाद में इन्हें मुंबई पुलिस ने चोरी करते हुए पकड़ा।
भारत भूषण
मीना कुमारी के साथ उनका अफेयर उनके बुरे दिनों का कारण बना। उन्होंने अपने वक़्त में बहुत पैसे कमाए पर कभी कुछ बचाया नहीं। इसी वजह से जब उनके पास फिल्में आनी बंद हो गईं। उन्होंने एक मूवी स्टूडियो में वॉचमैन की तरह भी काम किया। उनकी मृत्यु एक किराए के घर में हुई।
अचला सचदेव
आपको बलराज साहनी की “जोहराजबीं” तो याद ही होंगी। इनके अंतिम दिन में इनका बेटा साथ नही था और न ही बेटी। जब इनकी म्रत्यु हुई तब भी हॉस्पिटल में कोई न आया था। न तो कोई परिवार से न कोई दोस्त वो बिल्कुल अकेली थीं।
ए. के. हंगल
इन्होने शोले और बावर्ची जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, अपने अंत के दिनों में बहुत बुरे दौर से गुज़ारना पड़ा और 95 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हुई।
राज किरण
इन्होने क़र्ज़ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया। पर अचानक ही वो गायब हो गए।लोगों को लगने लगा था कि उनकी मौत हो चुकी है। एक दिन ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उनके यूएस के एक मेंटल असाइलम में होने की बात कही। वो वहाँ करीब दस सालों से रह रहे हैं।
विम्मी
इन्होंने 1966 में बी.आर. चोपड़ा की फिल्म “हमराज़” से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी शादी एक हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से हुई शादी के कुछ दिन बाद ही पति से तलाक हो गया और शराब पीने लगीं और उन्होंने अपने आखिरी दिन नानावती अस्पताल के जेनरल वार्ड में गुज़ारे। जब उनकी मौत हुई तब तक वो 40 की भी नहीं हुई थीं।