पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
बुधवार को 10 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने आम चुनाव में उनकी किस्मत का फैसला कर दिया। उनकी पार्टी बहुमत के करीब है।
वहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि वह गठबंधन के सहारे सत्ता हासिल कर सकते हैं।लेकिन क्या आपको पता है कि इमरान कभी भारत में साबुन बेचा करते थे। वह 80 के दशक में मशहुर ब्रांड ‘सिंथॉल’ साबुन के लिए विज्ञापन करते थे।
उन्हें इस विज्ञापन से जुड़ने का अवसर तब मिला जब वह भारत दौरे पर आए थे।
अपने गुड लुक्स और बेहतर व्यक्तित्व की वजह से युवाओं में खासकर महिलाओं में बेहद पॉपुलर थे। कंपनी ने उन्हें इस विज्ञापन के लिए इन्हीं खासयितों के आधार पर चुना था।
इस विज्ञापन में वह हाथ में गेंद लिए भागते हुए आते हैं और साबुन की खासियतों को दर्शकों को बताते हैं।
गौरतलब है कि इमरान ने भारत और पाकिस्तान में कई विज्ञापनों के लिए काम किया।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ सॉफ्ट ड्रिंक तो वहीं पाकिस्तान में चाय ब्रांड और पेप्सी के लिए विज्ञापन करते थे।