फीचर्डराष्ट्रीय

कमजोर पड़ने लगी मोदी लहर : उद्धव ठाकरे

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर निशाना साधते हुए आज दावा किया कि मोदी लहर कमजोर पड़ गयी है और भाजपा चुनाव जीतने के लिए अब सहानभूति लहर पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राजनीतिक रूप से मजबूत होने पर भाजपा के पेट में दर्द होता है। भाजपा ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में शिवसेना के साथ अपनी सीटों के अंतर को कम करते हुए कल भंडुप में हुआ उपचुनाव जीत लिया।

भाजपा उम्मीदवार ने शिवसेना उम्मीदवार को 4,792 वोटों से हराया। हालांकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को आज तब एक बड़ी बढ़त मिली जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के छह बीएमसी पार्षद उसमें शामिल हो गए। ठाकरे ने कहा, मोदी लहर अब कमजोर पड़ गयी है। भाजपा को चुनाव और उपचुनाव जीतने के लिए अब सहानुभूति लहर पर निर्भर होना पड़ रहा है। हमारी बढ़ती मजबूती से उन्हें पेट दर्द होता है, वे किस तरह के सहयोगी हैं?

Related Articles

Back to top button