कमजोर वैश्विक रूख और मांग में कमी के चलते सोना-चांदी में गिरावट जारी
नयी दिल्ली: वैश्विक मंदी के बीच फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट का रूख जारी रहा और भाव हानि के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रूख और आभूषण निर्माताओं व फुटकर मांग में कमी के चलते बहुमूल्य धातुओं पर बिकवाली बढ़ गया।
सप्ताह के अंतिम सत्रों में विदेशों में कमजोर रूख और मौजूदा स्तर पर मांग में कमी के चलते इसके भाव 165 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 25750 और 25600 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। मामूली उतार चढ़ाव के बाद गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 22200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
खरीदारी और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव के बाद चांदी तैयार के भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ 34025 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 220 रुपये की हानि के साथ 33590 रुपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर 48000:49000 रुपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।