राज्य
कमरे की छत गिरने से बाप-बेटे की मौत, दूसरा बेटा भी गंभीर

घर के खस्ताहाल होेने पर बुधवार सुबह छत गिरने से कमरे में सो रहे मजदूर और उसके बेटे की मौत हो गई। हादसे में दूसरा बेटा घायल हो गया है।

घटना के समय पप्पू रानी की पत्नी रेखा रानी पानी लेने बाहर गई थी। मोहल्ला निवासी बुद्ध राम, शमशेर सिंह, केवल कृष्ण और अशोक कुमार ने मांग की है कि उक्त परिवार की आर्थिक मदद की जाए और रेखा रानी को सरकारी नौकरी दी जाए।