राज्य

कमरे की छत गिरने से बाप-बेटे की मौत, दूसरा बेटा भी गंभीर

घर के खस्ताहाल होेने पर बुधवार सुबह छत गिरने से कमरे में सो रहे मजदूर और उसके बेटे की मौत हो गई। हादसे में दूसरा बेटा घायल हो गया है। 
स्थानीय मोदी मिल के पास धानक बस्ती में पप्पू राम (40) अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था। सुबह अचानक कमरे की छत गिर गई, मलबे में दबने से पप्पू राम और उसके दोनों बेटे अरमान व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ला निवासियों ने परिवार को मलबे से निकालकर सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां पप्पू राम और उसके बेटे अरमान ने दम तोड़ दिया।

घटना के समय पप्पू रानी की पत्नी रेखा रानी पानी लेने बाहर गई थी। मोहल्ला निवासी बुद्ध राम, शमशेर सिंह, केवल कृष्ण और अशोक कुमार ने मांग की है कि उक्त परिवार की आर्थिक मदद की जाए और रेखा रानी को सरकारी नौकरी दी जाए।   

 

Related Articles

Back to top button