कमलनाथ ने CM बनते ही केवल कर्ज माफी का ही नही और भी लिए ये बड़े फैसले
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन कमलनाथ एक्शन में दिखे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो घंटे बाद ही मंत्रालय पहुंचकर कांग्रेस वचन पत्र के चार महत्वपूर्ण फाइलों पर हस्ताक्षर किए.
कमलनाथ ने सबसे पहले किसान कर्ज माफ़ी की फ़ाइल पर साइन किए. इस माफ़ी के अंतर्गत 31 मार्च 2018 तक जिन किसानों पर 2 लाख तक का कर्ज है उसे माफ़ किया जाएगा. किसानों की जिस राशि को माफ़ किया जाएगा वह राज्य सरकार बैंकों को देगी.
कर्ज माफ़ी के बाद कमलनाथ ने दूसरा बड़ा कदम उद्योग नीति में बदलाव करके उठाया. इसके तहत प्रदेश सरकार ने उन उद्योगों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया जो 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे.
वहीं, कमलनाथ ने तीसरा फैसला 4 गारमेंट पार्क स्थापित करने का लिया है. इसके तहत भोपाल, जबलपुर, इंदौर और छिंदवाड़ा में गारमेंट पार्क लगेंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
चौथा फैसला कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की आधी आबादी यानी कि महिलाओं के लिए लिया है. अब कन्या विवाह में मध्य प्रदेश सरकार 51 हजार रुपये देगी. ख़ास बात यह कि इसके लिए कोई भी आय सीमा नहीं रखी गई है.