
मुंबई. मुंबई के कमला मिल्स परिसर में 29 दिसंबर को आग लगने की घटना में वांछित 1एबव पब के तीन मालिकों को अपने घर में कथित तौर पर पनाह देने के लिए एक होटल कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त अखिलेश मिश्रा ने बताया, शहर में कई होटलों और पबों के मालिक विशाल करिया को एन एम जोशी मार्ग थाने का एक दल पूछताछ के लिए लाया था और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि 42 वर्षीय करिया ने कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मनकर को जुहू स्थित अपने आवास पर पनाह दी थी. ये तीनों 1एबव पब के मालिक हैं. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मनकर की कार बरामद की जो करिया के आवास पर खड़ी थी.
संघवी बंधु और मनकर 29 दिसंबर की घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने तीनों के बारे में सुराग बताने वाले के लिए एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है. 1एबव पब में आग लगी थी और फिर निकट का मोजोज बिस्त्रो रेस्टो पब भी चपेट में आ गया था. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी.