![कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' ने 3 फिल्मों को चटाई धूल, बड़े-बड़े दिग्गज हो गए फेल](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/KAMAL-HASHAN.png)
‘मंगल का दंगल’ कॉलम में इस हफ्ते हम बात करेंगे हाल ही में कमल हासन की रिलीज फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ की। इस कड़ी में हम ‘विश्वरूपम 2’ के तीन दिनों के कलेक्शन की तुलना पिछले हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्मों से करेंगे। इन फिल्मों में ‘फन्ने खां’, ‘मुल्क’ और ‘कारवां’ शामिल हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर असर और रिलीज के तीन दिन तक कौन सी फिल्म कितना कमाने में कामयाब रही इस पर भी चर्चा करेंगे।
![कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' ने 3 फिल्मों को चटाई धूल, बड़े-बड़े दिग्गज हो गए फेल](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/KAMAL-HASHAN.png)
कमल हासन की ‘विश्वरूपम 2’ की तुलना पिछले हफ्ते रिलीज फिल्म ‘मुल्क’, ‘कारवां’ और ‘फन्ने खां’ से करते हैं। ‘कारवां’ फिल्म एक खूबसूरत सफर की कहानी है। इस फिल्म में इरफान खान के अलावा दो एक्टर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इनके नाम मलयालम एक्टर दलकीर सलमान और मिथिला पालकर हैं। ‘कारवां’ फिल्म ने शुक्रवार को 2.75 करोड़, शनिवार को 2.81 करोड़ और रविवार को 3.70 करोड़ की कमाई की। यानी कि तीन दिन में ‘कारवां’ फिल्म का कलेक्शन कुल 8.10 था जो कि कमल हासन की ‘विश्वरूपम 2’ के मुकाबले कम रहा।
अब बात करते हैं ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ की। मुल्क फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है। ‘मुल्क’ एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जिसमें डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बारीकी से ख्याल रखा है कि हिंदू मुसलमान जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म में विवाद खड़ा न हो जाए। इस फिल्म ने शुक्रवार को 2.81 करोड़, शनिवार को 3.67 करोड़ और रविवार को 3.67 करोड़ की कमाई की। यानि कि तीन दिन का कलेक्शन ‘मुल्क’ का 8.16 करोड़ रहा। जो कि ‘कारवां’ फिल्म के लगभग बराबर ही था।
ऐश्वर्या और अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खां’ भी ‘कारवां’ और ‘मुल्क’ दोनों से कमाई के मामले में पीछे रह गई। रिलीज के तीन दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को 2.15 करोड़, शनिवार को 2.50 करोड़ और तीसरे दिन भी करीब 2 करोड़ तक की कमाई की। यानि तीन दिन में ‘फन्ने खां’ का कलेक्शन 6.65 करोड़ रहा। जो कि ‘कारवां’ और ‘मुल्क’ से तो बहुत ही कम है। वहीं ‘विश्वरूपम 2’ के कलेक्शन से मुकाबला करने का तो सवाल ही नहीं उठता। यानी कि पिछले हफ्ते की तीनों फिल्मों के तीन दिन के कलेक्शन को देखा जाए तो ‘विश्वरूपम 2’ बाजी मारने में कामयाब रही। इस फिल्म के पास कलेक्शन जुटाने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बचा है। ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त को 2 बड़े बजट की फिल्में रिलीज हो रही हैं अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’।