फीचर्डराष्ट्रीय

कमाल, एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

missile-56516b424eccd_lभारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का रविवार सुबह ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप से सफलता पूर्वक परीक्षण किया। 
 
आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल का सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपण किया गया। जब की एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया। 
 
इंटरसेप्टर मिसाइल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हवा में 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर इस मिसाइल ने इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को सफलता पूर्वक भेद दिया। DRDO_2629802f-1448176337
 
यह परीक्षण स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति की इंटरसेप्टर मिसाइल के प्रभावशीलता के निरीक्षण करने के लिए किया गया। 
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और आईटीआर के वैज्ञानिक इस परीक्षण के गवाह बने। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जो इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।  

Related Articles

Back to top button