अजब-गजबफीचर्डराजनीतिलखनऊ

कम्युनिस्ट पार्टी ने की योगी सरकार की निंदा

लखनऊ : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ.प्र. राज्य मंत्री परिषद ने भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर पर रासुका की अवधि तीन महीने और बढ़ाने के लिए भाजपा की योगी सरकार की निंदा करते हुए इसका विरोध किया है। एक तरफ तो भाजपा नेता, उसके सरकार के मंत्री दलितों के घर खाने के बहाने दलितों की हमदर्दी पाना चाहते हैं दूसरी ओर चन्द्रशेखर और दूसरे कई दलित युवाओं को अनायास रासुका लगाकर जेल में बंद किये हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि भाजपा तथा योगी सरकार दलित प्रेम का नाटक और दिखावा कर रही है और उसका मकसद नाटकबाजी के जरिये केवल दलितों का समर्थन हासिल करना है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य मंत्रि परिषद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जबरन घुसकर उपद्रव करने तथा पुलिस का उल्टे छात्ऱों पर ही लाठीचार्ज करने की कटु शब्दों में निंदा की है। योगी की पुलिस हिन्दू युवा वाहिनी को विश्वविद्यालय के परिसर में घुसने से तो नहीं रोका किन्तु छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज करने में देर नहीं की। राज्य मंत्री परिषद ने इलाहाबाद के करछना बिजली घर को सार्वजनिक क्षेत्र से हटाकर निजी क्षेत्र में दिये जाने के योगी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला जनता के हितों के विरूद्ध है।

Related Articles

Back to top button