एजेन्सी/वजन कम करने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। डाइटिंग पर चले जाते हैं और बहुत सारी पसंदीदा चीजों से दूरी बना लेते हैं। इसके बाद भी वजन कम करने में नाकाम रहते हैं। इसके पीछे वजह है कुछ बातों को नजरअंदाज करना। जानिए वो कौन सी आदतें हैं जो इतनी मशक्तत के बाद भी वजन नहीं घटने देता।
वजन कम करने के लिए कसरत के अलावा शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी की भी जरुरत होती है। तो खूब सारा पानी पी कर शरीर को हाइड्रेट रखें और वजन घटाएं।
वजन घटाने के लिए कई बार खाली पेट कसरत करने लगते हैं। ये सरासर गलत है। अगर हर रोज बिना खाए कसरत करने लगेगें तो फैट से कलोरी घटने के बजाए मांसपेशियों से कम होने लगेगा। जिससे वजन कम करने में परेशानी आएगी। इसलिए कुछ खाकर ही कसरत करें ना कि खाली पेट।
पर्याप्त नींद ना लेने से भी वजन घटाने में दिक्कत आती है। कम से कम 8 घंटे की नींद जरुरी है।
खानपान के नाम पर डाइटिंग तो करते हैं लेकिन कई चीजों को खाने पर ध्यान नहीं देते हैं। वजन कम करना चाहते हैं तो हरे पत्तेदार सब्जियों को अपने खानपान में शामिल करें।
कुछ शोध बताते हैं कि खड़े होकर खाना खाने से वजन कम करने वालों को दिक्कत आती है। जल्दबाजी में खाना खाने की वजह से खाना चबाते नहीं हैं जिससे खाना शरीर को लगता नहीं है और वजन घटाने में परेशानी आती है।
कई लोग डाइटिंग के नाम पर सुबह के नाश्ता करना छोड़ देते हैं जोकि सेहत पर सीधा असर डालता है। सुबह का नाश्ता ना करने से नुकसान ये है कि दिन का लंच भारी करते हैं जिससे वजन तेजी से बढ़ता है।
डाइटिंग के नाम पर कम खाना भी नुकसान कर सकता है। तो अगर वजन घटाना चाह रहे हो तो सोच समझकर डाइटिंग करें। किसी अच्छे विशेषज्ञ से पूछे अपना डाइटिंग प्लान क्या होना चाहिए।
कुछ लोग कम वसा वाला या फिर बिल्कुल ही फैट से दूरी बना लेते हैं जो कि वजन घटाने के बजाए और नुकसान करता है। शरीर को एक पर्याप्त मात्रा में फैट की भी जरुरत है। इसलिए कुछ मात्रा में फैट युक्त भोजन भी करें।