घूमने वाले बहुत हैं, लेकिन समझदारी से घूमने वालों की तादाद कम है. चंद लोग ऐसे हैं, जो पीक सीजन और ऑफ सीजन के बीच हॉलिडे प्लान करते हैं. वो ऐसा करके पैसा भी बचाते हैं और साथ ही भीड़ से भी बच जाते हैं. आप भी जानें कि कौन से हॉलिडे डेस्टिनेशन पर किस महीने में जाना समझदारी भरा रहेगा. कुछ लोगों के लिए लद्दाख पसंदीदा गेटवे है. अगर आप शून्य से नीचे वाले तापमान झेल सकते हैं, तो जनवरी में यहां का रुख करें. मनाली-लेज हाइवे भले बंद हो जाए, लेकिन यहां हवाई रास्ते के जरिए पहुंचा जा सकता है.असम के मजूली द्वीप में बसावट ज्यादा नहीं है, लेकिन जितनी तेजी से ब्रहमपुत्र सिमट रही है, यहां जाना ऐतिहासिक साबित हो सकता है. यहां फरवरी में असम की संस्कृति की झलक देने वाले मठ और म्यूजियम के साथ कुदरती खूबसूरती का नजारा अच्छा रहेगा.
अप्रैल में आपको न सर्दियों वाले टूरिस्ट की भीड़ मिलेगी और न ही गर्मियों से परेशानी. ऐसे में आप उत्तराखंड की पहाडियों की ओर रुख करें. सफारी घूमने के लिए गर्मियों से बेहतर कोई मौसम नहीं तो मई के महीने में मध्यप्रेश के बांधवगढ़ का रोचक नजारा जरूर देखें. आप यहां जंगल के राजा को आसानी से देख सकते हैं. साथ ही आधे दामों में होटल मिलेंगे.
जून में गर्मियों से बचने के लिए ज्यादातर लोग मनाली, शिमला जैसी जगह जाते हैं. लेकिन अरुणाचल प्रदेश के दिरंग में बिना भीड़भाड़ के आपको वही खूबसूरती मिलेगी.