पर्यटन

कम बजट में भी इन 5 बेहतरीन टिप्स से ट्रैवल को एन्जॉय करना है पॉसिबल

1_1456211720दस्तक टाइम्स एजेंसी/लाइफस्टाइल डेस्कः घूमने का मन भी कर रहा है लेकिन मोटा बजट देखकर घूमने जाने की हिम्मत भी नहीं हो पा रही है। तो थक कर, मन मार कर घर में बैठने के बजाय इन आसान से टिप्स को अपनाएं जो आपके बजट के मुताबिक आपके ट्रैवल को आसान बनाने में मदद करेंगे। साथ ही आप अपने ट्रिप को पूरा-पूरा एन्जॉय भी कर सकेंगे।
 
 
एडवांस में करें प्लान
आप कहां जा रहे हैं, कहां रुकेंगे, कब कहां जाएंगे, जैसी बातों की प्लानिंग पहले ही कर लें। यह भी जान लें कि सफर के दौरान आपको जहां जाना है वहां की एंट्री फीस कितनी है। यदि वह जगह आपके बजट में नहीं है तो वहां नहीं जाएं।

Related Articles

Back to top button