दस्तक टाइम्स/एजेंसी : घर में फैली अव्यवस्था को ठीक करना बहुत आसान है। इसके लिए पहले से की गई तैयारियां भी बहुत मायने रखती हैं। कम समय में घर की सफ़ाई एक बड़ी चुनौती है, लेकिन ये चार तरीक़े ऐसी समस्याएं हल करने में मदद कर सकते हैं।
बाद के लिए क्यों छोड़ें
खाना तैयार करते ही प्लेटफॉर्म की थोड़ी-बहुत सफ़ाई तुरंत कर लीजिए। वीकेंड के दिन हफ़्तेभर की सफ़ाई हो जाएगी, यह सोचकर काम बिल्कुल न बढ़ाएं। इस तरह से छुट्टी के दिन आप अपने परिवार को समय भी दे पाएंगे और स्ट्रेस फ्री भी रहेंगे। रसोई के सभी काम रोज़ निबटाने का नियम बनाने से आपका शेड्यूल भी सही रहेगा।
सामान ज़्यादा न बढ़ाएं
घर में ज़्यादा सामान यानी सफ़ाई के लिए भी ज़्यादा समय चाहिए। बेकार सामान अव्यवस्थित ज़्यादा होता है और उनमें धूल भी बहुत जमती है। सफ़ाई करते समय बार-बार फर्नीचर हटाने-रखने में समय भी बहुत बेकार जाता है, इसलिए फर्नीचर की संख्या घर में हमेशा सीमित ही होनी चािहए।
कभी-कभी धोखा ज़रूरी
हर दिन घर के सभी कोनों की सफ़ाई करना पॉसिबल नहीं है। ऐसे में घर के केवल उन्हीं हिस्सों की सफ़ाई कीजिए, जहां ज्यादा ज़रूरत है। जैसे ड्रॉइंग रूम, किचन और बेड रूम की साफ-सफाई पर रोजाना नज़र रखें। वहीं बाकी घर की सफ़ाई छुट्टी वाले दिन की जा सकती है। ऐसे में आपको पूरे घर की सफ़ाई न कर पाने का मलाल भी नहीं रहेगा और जब आप थकहार कर घर आएंगे तो घर को देखकर अच्छा महसूस होगा ।
ग़ैर-ज़रूरी सामान अब और नहीं कई लोग घर का फैला और बेकार सामान छिपाने के लिए उन्हें अलमारियों में भर देते हैं, जो बिल्कुल ग़लत है। इससे घर भले ही साफ दिखाई देता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है। ऐसे में अच्छा होगा कि घर में ऐसा कोई कोना या अलमारी ही न रखें, जिसमें फालतू का सामान इकट्ठा होता जाए। जो काम का नहीं है वह तुरंत किसी ज़रूरतमंद या कबाड़ी को दे दें। इससे सफ़ाई का काम काफ़ी आसान होगा ।