अन्तर्राष्ट्रीय

कम हुई iPhone की बिक्री, नाराज एप्पल ने काटी टिम कुक की सैलरी

आईफोन की गिरती सेल्स और मुनाफे में हुई कमी से नाराज एप्पल ने सीईओ टिम कुक की सैलरी में 15 फीसदी की कटौती कर दी है। पिछले 15 सालों में यह पहला ऐसा मौका है जब आईफोन की विश्वव्यापी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। घटती बिक्री से कंपनी के प्रॉफिट पर भी असर पड़ा है जिसमें 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 
इस साल कंपनी का प्रॉफिट केवल 6000 करोड़ यूएस डॉलर रहा। कंपनी 2007 से आईफोन की पूरे विश्व में बिक्री कर रही है। 2015-16 में कुक की सैलरी 1.03 करोड़ यूएस डॉलर थी, वही 2016-17 में इसको घटाकर 87 लाख यूएस डॉलर कर दिया गया है। कंपनी ने स्टॉक मार्केट में जानकारी देते हुए कहा कि 2001 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कंपनी की रेवन्यु में गिरावट देखने को मिली है।
i-phone_1483772925

i phone

2000 में कंपनी के को-फाउंडर और दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स ने सबसे पहले आईपॉड लांच किया था। इसके बाद कंपनी ने आईफोन, मैक और आईपेड लांच किया था। जब कंपनी ने आईफोन पहली बार मार्केट में उतारा था तो इसने स्मार्टफोन रखने की परिभाषा को काफी हद तक बदल दिया था।

साल में केवल एक बार लांच होता है आईफोन का अपडेटेड वर्जन

2001 के बाद से एप्पल, आईफोन का सितंबर में अपडेटेड वर्जन लांच करती आ रही है। हालांकि, पिछले 2-3 साल से आईफोन के लांच हो रहे नए वर्जन में ज्यादातर कुछ नया देखने को नहीं मिला है। कस्टमर को यह फोन खरीदने के लिए अभी 15 हजार से 80 हजार रुपए (पहले मॉडल से लेकर आईफोन 7प्लस तक) खर्च करने पड़ते हैं। पिछले कुछ साल से कंपनी केवल आईफोन की बिक्री से होने वाली कमाई पर ज्यादा निर्भर है।  

2014 में लांच की थी स्मार्टवॉच, लेकिन नहीं पड़ा ज्यादा असर

स्टीव जॉब्स की 2011 में मौत हो जाने के बाद सीईओ बने कुक ने 2014 में एक स्मार्टवॉच लांच की थी। कुक को तब उम्मीद थी कि इस प्रॉडक्ट से कंपनी की कमाई काफी अच्छी हो जाएगी, लेकिन कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा। 2016-17 की पहली इस तिमाही के रिजल्ट कंपनी महीने के अंत तक जारी करेगी, जिसके बाद पता चलेगा की बिक्री में कितनी गिरावट वास्तविक तौर पर हुई है।

Related Articles

Back to top button