अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

करजई से मिले बगैर स्वदेश लौटे ओबामा

karzai-obamaकाबुल। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा संक्षिप्त दौरे पर अफगानिस्तान पहुंचे लेकिन मुलाकात स्थल को लेकर उपजे मतभेद की वजह से वह राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात किए बगैर ही स्वदेश लौट गए। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ओबामा रविवार को अमेरिकी सैनिकों के साथ बाग्राम हवाई ठिकाने पर कुछ घंटे बिताने के बाद स्वदेश वापस लौट गए। बाग्राम काबुल से उत्तर कोई 5० किलोमीटर दूर है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि करजई ने ओबामा से बाग्राम में मिलने से इंकार कर दिया था। बयान में कहा गया है ‘‘अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने राष्ट्रपित करजई को संदेश भेजा था कि ओबामा बाग्राम सैन्य ठिकाने पर मिलना चाहते हैं लेकिन करजई ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत अर्ग में करने के लिए तैयार है और वह बाग्राम नहीं जाना चाहते।’’ राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक अन्य बयान में कहा गया है कि ओबामा ने करजई से रविवार देर शाम फोन पर बात की और आशा जाहिर की कि 14 जून को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव सफलतापूर्व संपन्न होगा। दोनों नेताओं ने अफगास्तिान में जारी शांति प्रक्रिया पर भी चर्चा की थी। बयान में कहा गया है ‘‘फोन वार्ता के दौरान राष्ट्रपति करजई ने ओबामा को बताया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का शपथ-ग्रहण दो जून को होगा और वह आशा करते हैं कि अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेगा।’’

Related Articles

Back to top button