अजब-गजब

करण की शो से हुई छुट्टी, नए एक्टर ने की धमाकेदार एंट्री

bahu-hamari-rajni-kantमुंबई| टीवी एक्टर राकेश बापट लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में करण वी ग्रोवर की जगह नजर आएंगे।

राकेश ने एक बयान में कहा, “जब भी आप कुछ नया करते हैं तो वह चुनौतीपूर्ण होता है खासकर ऐसे शो के लिए जिसे दर्शकों ने शुरू से प्यार दिया और सराहा है। मैं पहली बार कॉमेडी करने को लेकर उत्साहित हूं और मैं जानता हूं कि यह मेरे लिए रोमांचक सफर साबित होने वाला है। एक कलाकार के तौर पर हम नई चीजों की ओर बढ़ते हैं और यह शो मेरे लिए वही करेगा।”

करण वी ग्रोवर की जगह राकेश

हिमांशु मल्होत्रा, एजाज खान और आशीष चौधरी के नामों पर विचार करने के बाद राकेश का चयन किया गया।

राकेश ने कहा कि वह इस शो में अपने चरित्र में कुछ बदलाव लाकर नए अंदाज में नजर आएंगे।

‘बहू हमारी रजनीकांत’ में एक बेहद होशियार महिला रोबोट की कहानी को कॉमेडी के पुट के साथ पेश किया गया है। रोबोट का किरदार रिद्धिमा पंडित ने निभाया है।

 

Related Articles

Back to top button