करण की हाउस पार्टी में ड्रग इस्तेमाल का आरोप, शर्लिन बोलीं- शुक्र है मैं इसका हिस्सा नहीं
करण जौहर की हाउस पार्टी में पहुंचे कई बड़े सितारों का एक वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हो रहा है। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, जोया अख्तर, शाहिद कपूर और विक्की कौशल से जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। वीडियो में सभी स्टार्स के हाव भाव थोड़े से अलग दिख रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया कि इस पार्टी में स्टार्स ड्रग्स के नशे में थे। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का भी इस पर रिएक्शन आया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने कहा, ‘मैं खुद को बॉलीवुड पार्टियों से दूर रखती हूं क्योंकि मेरे पास ऐसी पार्टियों के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं है। मैं एक वर्कहॉलिक हूं और अपना ज्यादातर समय अपनी टीम के साथ बिताती हूं और शुक्र है कि मैं बॉलीवुड के किसी कैंप का हिस्सा नहीं हूं।’
शर्लिन ने आगे कहा, ‘जहां तक इन पार्टियों का सवाल है मुझे नहीं पता कि इन पार्टियों में क्या होता है किस तरह की बातचीत या पदार्थों का वो लोग उपयोग करते हैं। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूक हूं। मैंने अक्टूबर 2017 में धूम्रपान छोड़ दिया था और मैं ड्रग्स के खिलाफ हूं।’
बता दें कि मनजिंदर सिरसा के आरोप लगाने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए और बिना सबूत के गलत आरोप लगाने की बात कही। एक यूजर ने ट्विटर पर सिरसा को लिखा कि उन्हें क्या फर्क पड़ता है कि करण जौहर की पार्टी में सिलेब्रिटीज ड्रग के नशे में चूर थे।
इस पर सिरसा ने जबाव देते हुए लिखा, ‘चूंकि आप इन सेलेब्रिटीज के बचाव में आ रही हैं और इनके ड्रग के नशे में होने का समर्थन कर रहीं इसलिए हम सभी लोग इस पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट से डोप टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट करें और उसकी रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करें। प्लीज, मुझे इस डोप टेस्ट रिपोर्ट से गलत साबित करें।