करण के शो में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया का दिखा किलर लुक, देखें कौन है ज्यादा बेहतर

करण जौहर के शो के आने वाले एपिसोड में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की टीम पहुंची। चैट शो की अगली कड़ी में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगी। दोनों एक्ट्रेस करण के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे। बता दें, अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह पहली बार किसी शो पर नजर आई हैं।
सोशल मीडिया पर हर तरफ दोनों एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अनन्या हमेशा की तरह हॉट नजर आ रही हैं। वहीं तारा भी उन्हें अपने स्टनिंग लुक से पूरी टक्कर दे रही हैं।
अनन्या ने इस दौरान ब्लू स्ट्रेपलेस गाउन वन स्लीव थाई स्लिट गाउन पहना था। उन्होंने अपनी इस खूबसूरत ड्रेस को रेड हील्स के साथ टीमअप किया हुआ था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप और बालों को कर्ल कर रखा था। अनन्या का यह ड्रेस Monisha Jaising के कलेक्शन से था।
तारा भी करण के शो में पहली बार पहुंची थीं। तारा ने ब्रॉन्ज गोल्ड शोर्ट ड्रेस पहन रखी थी, जो Nicole and Felicia के कलेक्शन से थी। उनकी इस ड्रेस पर ओवरसाइज बो लगी थी और एक साइड ट्रेन थी। तारा ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड कलर के फुटवियर के साथ अपने लुक को पूरा किया। ओवरऑल तारा के लुक में सिर से लेकर पैर तक सब परफेक्ट था।