मनोरंजन
करण जौहर के बच्चो की Birthday Party में पहुंचे कई बड़े बड़े स्टार्स
![करण जौहर के Twins की Birthday Party में पहुंचे शाहरुख, करीना और आलिया](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/karan-baby-taimur_1512884.jpg)
आलिया भट्ट ने यह फोटो शेयर करते हुए यश और रूही को अपना भाई-बहन बताया है. बता दें कि करण जौहर ने अपने बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखें हैं. करण ने अपने बेटे को पिता यश जौहर का ही नाम दिया है जबकि अपनी बेटी रूही का नाम अपनी मां हीरू जौहर का नाम उल्टा कर रखा है.
इस पार्टी में आलिया भट्ट कुछ इस अंदाज में नजर आईं. बता दें कि आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट अॉफ द ईयर’ से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और वह उन्हें अपने पिता के बराबर मानती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने भी करण के बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें कुछ इस अंदाज में विश किया. बता दें कि सोनाक्षी पिछले साल करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘इत्तेफाक’ में नजर आई थीं. अब वह जल्द ही करण जौहर के साथ फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयाॅर्क’ में नजर आने वाली हैं.
करण जौहर के नजदीकी दोस्त और प्रसिद्ध डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर यश के साथ यह फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
वहीं करीना कपूर खान भी इस पार्टी में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंचीं.
करण जौहर के सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख खान भी इस पार्टी में पहुंचे हैं. शाहरुख इस पार्टी में अपने छोटे बेटे अबराम के साथ पहुंचे.
करीना कपूर खान की ननद सोहा अली खान भी करण जौहर के बच्चों के पहली बर्थडे पार्टी में पहुंचीं.