कराची में एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता का शव बरामद
कराची: पाकिस्तान के कराची में एक कार में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक वरिष्ठ नेता मृत पाए गए हैं. समाचारपत्र ‘डॉन’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि एमक्यूएम-लंदन के उपसंयोजक हसन जफर आरिफ का शव रविवार को कराची के इलयास गोथ इलाके से बरामद हुआ. उनकी उम्र लगभग 70-75 के आसपास थी.
वर्ष 2016 में पाकिस्तान के ही मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तान में लोकतांत्रिक शासन के खिलाफ यूएन को पत्र लिखा था. यूएन को पत्र लिखकर हुसैन ने कहा था कि पाकिस्तान की सेना देश में लोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए धार्मिक कट्टरपंथ का इस्तेमाल कर रही है.
लदंन में रहने वाले हुसैन ने अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजे पत्र में ‘तुरंत कार्रवाई’ और पाकिस्तानी सेना को सियासत में दखलअंदाजी बंद करने के लिए साफ संदेश देने की मांग की है. हुसैन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ ही साथ दुनिया में शांति बहाल करने का सिर्फ यही एक रास्ता है.