अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

कराची में सांप्रदायिक हिंसा 12 मरे

kaइस्लामाबाद । पाकिस्तान  के कराची शहर में मंगलवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मजलिस-ए-वहादत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) के नेता और उनके अंगरक्षक सहित कम से कम 12 लोग मारे गए। यह जानकारी पाकिस्तान के अग्रणी दैनिक अखबार ने दी है। ‘डॉन’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि एमडब्ल्यूएम के उप महासचिव अलामा दीदार अली जलबानी और उनके अंगरक्षक को गुलशन-ए-इकबाल के पूर्वी इलाके में एनईडी विश्वविद्यालय के करीब अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीर मुहम्मद शाह के हवाले से कहा गया है  ‘‘मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने अलामा दीदार अली जलबानी के वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई और उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी।’’ उन्होंने कहा कि हत्या की नीयत से किए इन ताजा हमलों का मकसद सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है। वहीं  इसके बाद कराची के उत्तरी नजीमाबाद इलाके में तीन सुन्नी मौलानाओं को मस्जिद के बाहर गोली मार दी गई। उधर  एमडब्ल्यूएम ने हमलों की निंदा करते हुए तीन दिन के शोक और बुधवार को राष्ट्रव्यापी शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है। एमडब्ल्यूएम के नेता अलामा राजा नसीर अब्बास जाफरी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 24 घंटे की मोहलत दी है।

 

 

Related Articles

Back to top button