कराटे ओलम्पिया-2017 में पांच लाख की इनामी राशि दांव पर
शिवानी पब्लिक स्कूल में एक से तीन दिसंबर तक होगा आयोजन
यूपी के खिलाड़ियों के अलावा नेपाल व भूटान की टीमें भी लेंगी भाग
लखनऊ : आगामी टोक्यो ओलंपिक में जापानी मार्शल आर्ट के अनूठे खेल को जगह मिली है। इसको देखते हुए शिवानी पब्लिक स्कूल व कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी (काएयूपी) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप कराटे ओलम्पिया-2017 का आयोजन आगामी एक से तीन दिसम्बर तक किया जा रहा है। कराटे ओलंपिया के आयोजन सचिव सुधीर दुबे के अनुसार शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाली यह चैंपियनशिप इस मायने में अनूठी होगी कि इसमें 82 श्रेणियों के पदक विजेताओं के बीच पांच लाख रुपए की ईनामी राशि बांटी जाएगी। राज्य स्तर की इस चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ी भाग लेंगे लेकिन इसके साथ में आमंत्रण इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप भी होंगी। आमंत्रण इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भूटान और नेपाल के कराटे प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले शिवानी पब्लिक स्कूल ने जिला स्तर की प्राइजमनी कराटे प्रतियोगिता कराई थी जिसमें प्रतिभागियों के मध्य दो लाख की नगद पुरस्कार राशि बांटी गई थी।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि यह चैंपियनशिप ओपन श्रेणी में आयोजित होगी जिसमें यूपी के विभिन्न जिलों से लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप में नेपाल व भूटान के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबलों से सीधे प्रवेश दिया जाएगा। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के प्रेसिडेंट टीपी हवेलिया ने बताया कि कराटे आगामी टोक्यो ओलंपिक में शामिल है। इसको देखते हुए इस प्राइजमनी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्राइजमनी इसलिए रखी जा रही है ताकि प्लेयर्स को इससे प्रोत्साहन मिले और नए खिलाड़ी भी कराटे सीखें ताकि हमे आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के लिए नई प्रतिभाएं मिल जाएंगी।
चैंपियनशिप की चमचमाती ट्राफी का भी हुआ अनावरण
आयोजन सचिव सुधीर दुबे के अनुसार चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5000 रूपए नगद, स्काई बैग, नाइक कैप व मग भी दिया जाएगा। रजत पदक विजेताओ के मध्य 2500 रूपए नगद व व नाइक कैप का पुरस्कार मिलेगा। कांस्य पदक विजेताओं को 1000 रूपए नगद व नाइक कैप का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबस आउटडोर एडवरटाइजिंग व रेडियो पार्टनर 94.3 बिग एफएम होंगे। चैंपियनशिप का प्रायोजन कीर्ति प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, एर्गो टेक फर्नीचर व इंटीरियर, युवा आवाज, क्वालिटी अगरबत्ती व नमकीन, टेक मेक इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलाजी, सत्या कंसट्रक्शन, सत्यभामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन व सत्यभामा कॉलेज ऑफ आईटीआई कर रहे है। इस अवसर पर कराटे ओलम्पिया की चमचमाती ट्राफी का अनावरण भी किया गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन एक दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि नवीन चन्द्र पाण्डेय (उप महाप्रबंधक ओरियन्टल बैक ऑफ कॉमर्स, लखनऊ) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। वहीं तीन दिसम्बर को शाम छह बजे होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।