मनोरंजन

करीना कपूर खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप, शिकायत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के ऊपर धार्मिक भावनाएं आहात करने का आरोप है. खबर के अनुसार एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों को समेटने के लिए जो किताब लिखी है, उसका शीर्षक प्रेग्नेंसी बाइबल है, जिसकी वजह से एक समुदाय के लोग खासा नाराज हैं.

करीना कपूर की किताब के शीर्षक पर बुधवार को ईसाइई धर्म के समूह का गुस्सा फूटा है. एक्ट्रेस की किताब आपत्ति जताते हुए बुधवार को उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. समूह ने उनपर समुदाय की भावनाओं के आहत करने का आरोप लगाया है.

अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने पुस्तक को लेकर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दूसरे लेखक का भी नाम है. शिंदे ने अपनी शिकायत में करीना कपूर और अदिति शाह भीमजानी द्वारा लिखित और जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक के शीर्षक ”प्रेग्नेंसी बाइबिल” का उल्लेख किया है.

Related Articles

Back to top button