अद्धयात्म

करें कुछ इस तरह माँ सरस्वती को प्रसन्न

तंत्र में प्राचीनकाल से ही कौड़ी, चावल और सफेद पलाश को धन और बुद्धि दायक माना गया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं वसंत पंचमी पर इन्हीं चीजों से किए जाने वाले कुछ बेहद आसान उपाय जो सुबह से लेकर रात तक में किसी भी समय किए जा सकते हैं….

करें कुछ इस तरह माँ सरस्वती को प्रसन्न

1-बसंत पंचमी के दिन सफ़ेद पलाश के फूल केसर के साथ चांदी की डिब्बी में रखे.ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बानी रहेगी.

2-केसर मिलकर मीठे चावल बनाये और माँ सरस्वती को चढ़ाये.और स्टेशनरी का दान करे.माँ सरस्वती की कृपा हमेशा बानी रहेगी.

3-बसन्त पंचमी के दिन केसरिया खीर बनाये और सात कन्याओ को बुलाकर खिलाये.ऐसा करने से माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

4-पीली कौड़ी का पूजन कर के अपने पर्स में रखे.और कुछ पीली कौड़िया पूजा के स्थान पर रख दे.ऐसा करने से धन और बुद्धि की कमी नहीं होगी.

5-पीले रंग माता को चढ़ाये और पीली वस्तुओ का दान दे.साथ ही ब्राम्ही का सेवा करे.इससे याददाश्त बढ़ती है.

Related Articles

Back to top button