ज्ञान भंडार

करोड़पति निकला 1200 रुपए कमाने वाला सेल्समैन

img_20160928112753BHOPAL: मात्र 1,200 रुपये Salary पाने वाले Salesman का करोड़पति होने की बात शायद ही किसी को हजम हो पर ऐसा ही हुआ है जब Madhya Pradesh में Salesman के घर पर छापेमारी की गयी तो उनकी संपत्ति से इस राज का पर्दाफाश हुआ।

मध्यप्रदेश के सिद्धी जिला निवासी सुरेश प्रसाद पांडे राशन की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता है। उसपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त द्वारा की गयी उसके घर पर छापेमारी में करोड़ों की कीमत वाले स्वर्ण आभूषण, बंदूक और चार गाड़ियां- बोलेरो, एक्टिवा बाइक व होंडा शाइन मोटरसाइकिल का पता चला।
दो लोकायुक्त अधिकारी सुरेंद्र सिंह और देवेश पाठक के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें सेल्समैन के घर से बरामद संपत्ति उसके वेतन से दो सौ गुना अधिक निकली।
रीवा के लोकायुक्त एसपी टी के विद्यार्थी ने बताया, ‘आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिलने के बाद यह छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद हुए है।‘
एसपी का कहना है कि छापेमारी अभी खत्म नहीं हुई है। पांडे के पास 8 बैंक अकांउट हैं जिनमें से कई अकाउंट उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर भी है।
 

Related Articles

Back to top button