राष्ट्रीय
करोड़ों की मालकिन थीं ‘अम्मा’, जानिए कौन होगा उनकी संपत्ति का वारिस
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ‘अम्मा’ का सोमवार की शाम को निधन हो गया। अप्रैल 2015 में जयललिता ने खुद अपनी प्रॉपर्टी का ऐलान किया था। उस दौरान उसकी कीमत 114 करोड़ रुपए बताई गई थी।
अब उनके मरने के बाद बड़ा सवाल यह उठता है कि उनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा। क्योंकि उनके परिवार और करीबी परिजन बीते कई सालों से उनसे दूरी बनाए हुए थे। ऐसे में उनके वारिस के प्रश्न पर अभी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। एक बड़ा सवाल ये है कि वेद निलयम में जयललिता की उत्तराधिकारी शशिकला नटराजन रहेंगी या उनकी भांजी जीपा जया कुमार या फिर उनके भाई दीपक।
उनकी संपत्ति की बात करें तो बीते 25 साल से नंबर 81, वेदा नीलयम, पोज गार्डन ही जयललिता का स्थायी पता था। 24 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले की कीमत 90 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।