राज्यराष्ट्रीय

करोड़ों में पहुंची मोदी के सूट की बोली, कांग्रेस का निशाना

modi shootनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख वाले सूट को लेकर मचे बवाल के बीच उसकी नीलामी का दौर जारी है। सूरत में मोदी के सूट की नीलामी के लिए बोली लग रही है। शुरूआत में ही इसकी बोली 1 करोड़ को पार कर गई है। इससे पहले सूरत के राजूभाई अग्रवाल ने मोदी के सूट के लिए 51 लाख की बोली लगाई थी। गुजरात के सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी के सूट के साथ ही मिले 455 तोहफों की प्रदर्शनी चल रही है। 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के दौरान इस तोहफों की नीलामी भी की जा रही है। कोई भी बोली लगाकर इन तोहफों को खरीद सकता है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी के सूट और उन्हें मिले तोहफों की बोली लग रही है। वहीं इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है।पार्टी ने मोदी की नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री का निजी इस्तेमाल के तोहफे लेना नैतिक है। बता दें कि ओबामा के भारत दौरे के दौरान 25 जनवरी को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी ने जो सूट उसमें उनका नाम लिखा था। उस समय प्रधानमंत्री के उस सूट की कीमत को लेकर काफी बवाल मचा था। खास तौर से विपक्षी पार्टियों ने मोदी पर जमकर हमले बोले थे।

Related Articles

Back to top button