अन्तर्राष्ट्रीय

कर्टनी के मंगेतर से मिलने के लिए उत्साहित हैं मैट

mat leblackलॉस एंजेलिस । हॉलीवुड अभिनेता मैट लेब्लैंक ‘फ्रेंड्स’ फिल्म में अपने साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कर्टनी कॉक्स के मंगेतर जॉनी मैक्डेड से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार  मैट ने कहा कि हालांकि वह अभी कर्टनी के मंगेतर से नहीं मिले हैं  लेकिन उन्हें मालूम है कि वह एक अच्छे इंसान हैं। मैट ने कहा  ‘‘मैं अभी तक उनसे नहीं मिला हूं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि वह एक अच्छे इंसान हैं। मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं। आखिर कर्टनी उन्हें पसंद करती हैं।’’ मैट (46) कर्टनी के साथ लगातार संपर्क में रहने के बावजूद उनके मंगेतर मैक्डेड से अब तक नहीं मिल पाए हैं।

Related Articles

Back to top button