टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कर्नाटक: अभी दुकान खुली भी नहीं थी, और शराब के ठेको पर लग गई लंबी लाइन

नई दिल्ली: लॉकडाउन  में सीमित छूट देने के बाद कर्नाटक में सोमवार से शराब की दुकानें (liquor shop) खुल गई हैं. सरकार ने आज से दुकानदारों को कुछ नियम-कायदों के पालन करते हुए दुकान खोलने की मंजूरी दे दी थी. शराब की दुकानें खुलने की खुशी शराबप्रेमियों में देखी जा सकती है. कर्नाटक के हुबली में एक शराब की दुकान में लोग शटर उठने से पहले लोग लंबी कतार में खड़े नजर आए.

सरकार की ओर से शराब की दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक का निर्धारित किया गया है.

आपको बता दें कि सरकार ने कर्नाटक में ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के साथ ही रेड जोन में भी शराब बिक्री की इजाजत दे दी गई है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें अभी बंद रहेंगी. गृहमंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, शराब की बिक्री ग्रीन, ऑरेन्ज और रेड जोन में स्थित वह सभी दुकानें खुलेंगी, जो किसी मॉल या बाजार में नहीं हैं. शराब की दुकानों में ग्राहकों का सोशल डिस्टेंशिंग को पालन करना अनिवार्य होगा. लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी. दुकान में एक बार में 5 से अधिक ग्राहक नहीं जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button