फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

कर्नाटक के रण में कूदे योगी, कहा- कांग्रेस हनुमान की नहीं, टीपू सुल्तान की करती है पूजा

हुबली | गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजरे कर्नाटक पर है जहां अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने है. इन चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसीके बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सूबे की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने सिद्धरमैया सरकार पर प्रहार किया और कहा कि जिस तरह हिंदुओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है वह ‘अराजकता की दशा’ को दर्शाता है.कर्नाटक के रण में कूदे योगी, कहा- कांग्रेस हनुमान की नहीं, टीपू सुल्तान की करती है पूजा

उन्होंने हुबली में एक रैली में कहा कि कोई भी बीजेपी को विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में सरकार बनाने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कांग्रेस पर 18 वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर भारत की समृद्ध परंपरा को अपमानित करने का आरोप लगाया.

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू जयंती मनाये जाने से बड़ा विवाद पैदा हो गया है तथा इस मुद्दे पर लोगों की राय बंट गयी. आदित्यनाथ ने कर्नाटक को हनुमान की जमीन बताते हुए और विजयनगर साम्राज्य का जिक्र करते हुए कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हनुमान और विजयनगर की पूजा करने के बजाय टीपू सुल्तान की पूजा कर रही है.

उन्होंने हाल के दो विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा , ‘‘यह मानसिकता का अंतर है क्योंकि कांग्रेस देश भर में माफिया राज लागू करना चाहती है जो राहुल गांधी को धरोहर में मिला है. कर्नाटक को इसे खारिज करना होगा जैसे गुजरात एवं हिमाचल ने किया है. यदि कर्नाटक एक ही बार में कांग्रेस को खारिज कर देती है तो कोई भी टीपू सुल्तान की पूजा करने नहीं आएगा. ’’ उन्होंने प्रदेश भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ रैली में कहा, ‘‘जिस तरह हिंदू और भाजपा कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की जा रही है, ऐसे में उनके जीवन पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है और यह कर्नाटक में कांग्रेस शासन में अराजकता की दशा को दर्शाता है. ’’

Related Articles

Back to top button