बेंग्लूरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है, चुनाव बाद सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान लगाया गया है, कर्नाटक में 12 मई को 222 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव कार्यालय के मुताबिक मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हुई, चुनाव स्पष्ट रुझान देर शाम तक स्पष्ट होगा। कर्नाटक विधानसभा में अगर कांग्रेस की जीत होती है तो संभावना यहीं जताई जा रही है कि सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं, अगर सत्ता भाजपा के पाले में जाती है तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री बनेंगे। चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत की बात कह रही हैं, लेकिन तय माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जनता दल (एस) ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकता है। मतगणना में सुबह 10:45 बजे तक मिले रुझानों में भाजपा स्पष्ट बहुमत के आंकड़े के पार निकल गई है और उसके प्रत्याशी 116 सीटों पर आगे हैं।
वहीँ कर्नाटक में सत्तासीन कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने झटका दे ही दिया है। सुबह 9:27 बजे तक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा 50 सीटों के फायदे के साथ 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी 83 सीटों पर ही आगे हैं और उसे 34 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। उधर जनता दल सेक्यूलर के उम्मीदवार 60 सीटों पर आगे हैं और उन्हें चार सीटों का फायदा होता दिख रहा है। एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं और अन्य दलों को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 21 सीटों का नुकसान है।